टीएनपी डेस्क(TNP DESK):रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 27 जून से होगी. जिसका ऑनलाइन उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. ये ट्रेन प्रतिदिन पटना रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजे रांची के लिए खुलेगी. जो दोपहर एक बजे रांची स्टेशन और 1 बजकर 20 मिनट पर हटिया स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ये हटिया से 3 बजकर 55 मिनट और रांची से 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी. और रात के 10 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी. पटना से रांची की दूरी 385 किलोमीटर है. जिसको ये ट्रेन 6 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इसकी औसत स्पीड 61 किमी प्रति घंटा होगी.
27 जून से होगी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत
वहीं किराया तय किये जाने के बाद भी ऐलान अब तक नहीं किया गया है. सूत्रों की माने तो पटना से रांची का सफर तय करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये भुगतान करने होंगे. जिसमे कैटरिंग का पैसा इनक्लुड नहीं है.
10 स्कूली बच्चों को मुफ्त में राज्य में सफर करने का ऑफर
वहीं इससे जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. जिसमे रांची रेल मंडल की मान्यता गार्डन के दौरान चेन 10 स्कूली बच्चों को मुफ्त में राज्य में सफर करने का ऑफर दिया जायेगा. हालांकि सफर कहां तक कराया जाएगा. इस पर जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं राज्य रेल मंडल की माने तो इस संबंध रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा गया है.
कविता निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेना होगा
जिसमें बच्चों के चयन के बारे में बताया गया है. वहीं अब बच्चों के सफर को लेकर अंतिम मोहर दक्षिण पूर्व रेलवे बोर्ड के परमिशन के बाद ही लगेगा. वहीं राज्य रेल मंडल की माने तो बच्चों का सेलेक्शन की प्लानिंग हो गई है. बच्चों को इसके लिए कविता निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. इसके परफोर्मेंश के आधार पर बच्चों का चुनाव किया जायेगा.
4+