टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज कल दिल्ली मेट्रो किसी सर्कस से कम नहीं है. इतने कारनामे हमे सर्कस में नहीं देखने को मिलते है जितने कारनामे दिल्ली के मेट्रो से सामने आ रहे है. आए दिन दिल्ली मेट्रो से एक अजीबोगरीब मामला सामने आते रहता है. कभी यहाँ खुलेआम इश्कबाजी चलती है तो कभी मेट्रो अखाड़ा बन जाता है. अक्सर ऐसे वीडियो सामने आए है जहां मेट्रो के अंदर कपल्स सारी हदों को पार करते दिखे. एक बार फिर मेट्रो से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है. जिसमे दो महिलाओं को साथ एक कपल को आपस में भिड़ते देखा जा रहा है. महिलाओं का कहना है कि दोनों मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहे थे. ऐसे में कपल महिलाओं से लड़ने लगे और फिर क्या वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल होने लगा.
दोनों के बीच हुई जमकर लड़ाई
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिलाएं कपल पर गुस्सा कर रहीं है, और यह कह रही है कि ‘यह गलत नहीं है तो क्या है किसी को शर्म भी होनी चाहिए’ इस पर लड़का बोलता है कि ‘आपको हक नहीं बनता बोलने का, क्यों शर्म करेंगे, क्या कर रहे हैं हम’. खड़े होकर बातें करने से क्या मतलब बनता है. जिसके बाद लड़का भड़कते हुए महिलाओं को कहता है कि आप हमें यहां आकर हटा रहे हो लेकिन हमने कुछ नहीं कहा ‘कोई यहां बोल दे अगर कुछ गलत कर रहे हम’ तो इस पर फिर दूसरी महिला बोलती है कि दिखाई तो दे नहीं रहा होगा लड़का बार-बार एक ही बात पूछता है कि हमने आखिर ऐसा क्या किया है जो आपको बुरा लगा. इस पर महिला बड़े बदतमीज हो तुम कहकर डांटने लग जाती है. दोनों के बीच काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. हालांकि थोड़ी देर बाद यह दोनों शांत हो जाते हैं और मामला रफा-दफा हो जाता है.
Kalesh B/w Aunties and a Couple inside Delhi Metro( Aunty didn’t like the way they are standing inside Metro) pic.twitter.com/uOXc29m3Y5
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 26, 2023
लोगों ने किया कमेन्ट
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ट्विटर पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन दो टीमों में बट गई है. जहां कुछ लोग कपल को सही कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि जिस तरह कि इन लोगों की हरकतें होती है ऐसे में कोई भी बुरा मानेगा. हालांकि यह पहली बार नहीं है जो मेट्रो से ऐसी खबर सामने आ रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर या किसी भी पब्लिक प्लेस में ऐसी चीजों का करना जिससे किसी व्यक्ति को असहजता हो यह बिल्कुल गलत है. ऐसे में जरूरी है इसे खत्म कराने के लिए कानून को सख्त होना पड़ेगा.
4+