टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस के बड़बोले नेता हैं उदित राज. वे अक्सर अपने बयान की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने एक भयानक बात कही है जो किसी भी तरह से उचित नहीं मानी जा सकती. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि "जो भी मोदी भक्त होगा,मारा जाएगा. " उन्होंने यह धमकी खुले मंच से दी है एक तरह से उन्होंने हिंसा को भड़काने का काम किया है.
'मनरेगा मजदूर भूखा है, मोदी का वादा झूठा है' : उदित राज
अखिल भारतीय असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस का अध्यक्ष उन्हें इंडियन नेशनल कांग्रेस ने बनाया. उदित राज ने मजदूरों के समर्थन में आयोजित विरोध प्रदर्शन में यह बयान दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी में न तो दंगा खत्म हुआ है और ना ही गुंडा. मालूम हो कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर भी उदित राज ने योगी सरकार के खिलाफ खूब बोला था. दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में मनरेगा मजदूर को उन्होंने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'मनरेगा मजदूर भूखा है, मोदी का वादा झूठा है', ऐसे नारे लगवाए. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मनरेगा बजट में कटौती कर दी है इसके खिलाफ यह प्रदर्शन हुआ था. इस कार्यक्रम में बहुत सारे कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए थे.
कौन हैं उदित राज
मालूम हो कि उदित राज पहले भाजपा से सांसद रह चुके हैं. 2014 में वे नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से सांसद चुने गए थे. 2019 में भाजपा ने उदित राज का टिकट काट दिया. उसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस में जाने के बाद से ही वह मोदी सरकार के खिलाफ आग उगलते रहते हैं. उधर भाजपा ने उदित राज के बयान पर सिर्फ इतना कहा है कि जब कोई नेता मानसिक रूप से दिवालिया हो जाता है तभी वह इस तरह की बात कहता है.
4+