टीएनपी डेस्क( TNP DESK):-अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 80 साल के बुजुर्ग हैं, उनकी उम्र का असर साफ देखा गया. जब वह एक कार्यक्रम में मंच पर ही लड़खड़ाकर गिर गये. दअरसअल, अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी घटना घटी . हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आयी . बाइडन ने बताया कि वह रेत के बैग से टकरा गये थे . उनके गिरने का वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है .
वायु सेना आकादमी में गये थे बाइडेन
बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति कोलोराडो स्प्रिंग्स में वायु सेना अकादमी के मंच पर स्नातकों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे . वह जब अपनी सीट की तरफ जाने के लिए मुड़े, तभी वह लड़खड़ाकर गिर गये. इसके बाद वायु सेना के एक अधिकारी और अमेरिका खुफिया सेवा के दो सदस्यों ने मिलकर उन्हें उठाया और सीट की तरफ जाने में उनकी मदद की. राष्ट्रपति के गिरने से कार्यक्रम में मौजूद लोग चिंतित होकर उनकी ओर देखने लगे.
सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 80 साल के हैं और वे अमेरिका के इतिहास में सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं. इससे पहले भी बाइडन के लड़खड़ाने की घटनाएं हो चुकी हैं . उनके राजनीतिक विरोधी उनकी उम्र व सेहत को लेकर लगातार सवाल उठाते रहें हैं.
4+