टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-संसद के मानसून सत्र काफी हांगामेदार रहा, विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर तंज और हमले कसती रही. हालांकि, सत्र के अंतिम दिन है, तो गजब ही हो गया, जब कांग्रेस सांसद मल्लिकाअर्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ के सामने हाथ जोड़ लिया. दरअसल, सभापति जगदीप धनखड़ का पद पर एक साल पूरा होने के बाद बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने बधाई दी. इसके बाद खरगे ने कहा कि ये लोग वन वे काम करते हैं, अगर पहले तय किया होता तो हम भी आपके लिए दो शब्द बोलते .
हाथ जोड़कर बोले खरगे
कांग्रेस सांसद मल्लिकाअर्जुन खरगे ने हाथ जोड़ते हुए विनती सभापति जगदीप धनखड़ से की, और कहा कि आज सत्र का अंतिम दन है. इसलिए उनका माइक बंद न करे. ये बाते सुनकर सभापति धनखड़ हंस पड़े औऱ आश्वस्त किया कि ऐसा नहीं होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने सांसद अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मामला भी उठाया और कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पर छोटी सी बात पर ऐसी कार्रवाई हुई हो. उन्होंने उपराष्ट्रपति और सदन के उपसभापति से विनती की और कहा कि आपको लोकतंत्र की रक्षा करनी है, क्योंकि अधीर लोक लेखा समिति, व्यपार सलाहकार समिति और सीबीसी चयन में भी हैं. उन्हें इन सभी संस्थानों से वंचित कर दिया गया है और अगर उन्हें निलंबित किया जाता है, तो यह अच्छी नहीं हैं.
4+