ये क्या ! अपने ही देश में देशी स्टाइल में बैठने पर परहेज कैसा! एक महिला के साथ बदसलूकी, वायरल हुआ वीडियो


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : त्योहारों के मौके पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. कोई मूवी देखने जाता है, तो कोई स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने रेस्टोरेंट. लेकिन मुंबई के ताज होटल से जुड़ा एक वाकया इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जहां डिनर के लिए गई एक महिला के साथ हुए बर्ताव ने सबको हैरान कर दिया. महिला ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने बताया कि दिवाली की रात वह अपनी बहन के साथ ताज होटल में डिनर करने गई थी. वहां होटल के मैनेजर ने उसे इस बात पर टोका कि उसकी बैठने का स्टाइल ‘अनुचित’ है. वीडियो में महिला बता रही है कि वह पालथी मारकर बैठी थी, जिस पर पास बैठे एक ग्राहक ने आपत्ति जताई और मैनेजर से शिकायत कर दी.
एक आम इंसान, जो मेहनत करके, अपना पैसा कमा कर, अपनी इज़्ज़त के साथ ताज होटल में आता है — उसे आज भी इस देश में ज़लील और अपमानित होना पड़ता है।
— Shradha Sharma (@SharmaShradha) October 21, 2025
और मेरी गलती क्या है? सिर्फ़ ये कि मैं बैठ गई एक “regular padmasana style” में?
क्या ये मेरी गलती है कि ताज मुझे सिखा रहा है कि कैसे बैठना… pic.twitter.com/vKBYjg8ltb
इसके बाद मैनेजर ने महिला से कहा कि यह “एक हाई-क्लास रेस्टोरेंट है, जहां सभ्य तरीके से बैठना चाहिए.” इतना ही नहीं, उन्होंने महिला को कोल्हापुरी चप्पल उतारने और बंद जूते पहनने की सलाह भी दी. महिला ने अपने वीडियो में कहा-मैं दिन-रात मेहनत करके अपने पैसों से यहां खाने आई हूं. इससे किसी को दिक्कत क्यों होनी चाहिए? ताज होटल का रवैया बेहद निराशाजनक रहा. उसने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-क्या केवल इसलिए मुझे अपमानित किया गया क्योंकि मैं पद्मासन में बैठी थी? क्या अब ताज होटल हमें सिखाएगा कि कैसे बैठना है.
वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूज़र ने लिखा, अंग्रेज चले गए लेकिन मानसिकता वही रह गई. वहीं कुछ ने कहा, हर जगह के अपने नियम होते हैं, उनका सम्मान करना चाहिए.
4+