लोकसभा में आज वक्फ बिल होगा पेश, जानिए क्या होगी चुनौतियां

टीएनपी डेस्क : हाल के दिनों में मोदी सरकार के किसी विधेयक की चर्चा सबसे अधिक हो रही है तो वह वक्फ बिल है.आज वह दिन है जब इसे संसद में पेश किया जाएगा.सरकार इसमें संशोधन विधेयक ला रही है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू आज लोकसभा में इसे पेश करेंगे. इस पर कम से कम 8 घंटे तक चर्चा होगी.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजुजू ने क्या कहा जानिए
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजुजू ने ने कहा कि हम इस बिल पर चर्चा कराना चाहते हैं. अपनी बात लोग रख सकते हैं. संशोधन बिल पर किन का क्या स्टैंड है यह जानना बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि चर्चा में जो भी बातें आएंगी, वह रिकॉर्ड में रहेंगी. किसने समर्थन किया और किसने विरोध किया, यह सब कुछ दर्ज रहेगी. संभावना है कि दोपहर 12 बजे यह बिल पेश किया जाएगा. इधर भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर दिया अनिवार्य रूप से संसद में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. भाजपा के मुख्य सचेतक डॉक्टर संजय जायसवाल ने पत्र लिखकर सभी को सूचित किया है कि लोकसभा में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य होने हैं, इसलिए 2 अप्रैल को संसद में निश्चित रूप से मौजूद रहें, यह अनिवार्य है. इस संशोधन विधेयक को लेकर पूरे देश में चर्चा है. खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम वर्ग इसको लेकर अलग-अलग विचार रखता है. लोकसभा से पारित होने के बाद दूसरे दिन यह राज्यसभा में पेश होगा.
4+