टीएनपी डेस्क: आपने शादियाँ तो कई देखी होंगी. 2024 में कई शादियाँ काफ़ी चर्चे में रही. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. इसी बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और शादी काफी चर्चा में है. इस अनोखी शादी की हर तरफ तारीफ हो रही है. इसकी खास वजह है की शादी में 6 सगे भाइयों ने 6 सगी बहनों से निगाह किया. शादी काफी सादगी के साथ की गई. शादी में किसी भी प्रकार का ना तो कोई काम ताम-झाम था, ना दहेज की बात थी और ना ही फालतू के खर्चे की. बस शादी की खासियत यही थी छह भाइयों ने एक साथ शादी रचाई. इस शादी को करने के लिए सभी भाइयों को काफी इंतजार करना पड़ा. क्योंकि जब तक छोटा भाई बालिग़ नहीं हो जाता तब तक सभी ने फैसला किया था कि वह शादी नहीं करेंगे.
6 بھائیوں کی ایک ہی دن 6 بہنوں کے ساتھ شادیاں ۔ انوکھی روایت قائم کر دی#MassMarriage #IjtemaiShadi #MassWedding #Jahez #WeddingCeremony #ViralVideo #Multan pic.twitter.com/cutjkJeRDN
— UrduPoint اردوپوائنٹ (@DailyUrduPoint) December 31, 2024
इन भाइयों का कहना था कि हम एक मिसाल पेश करना चाहते थे कि बिना कर्ज लिए भी लोग शादी कर सकते हैं. हम दिखाना चाहते थे कि बिना किसी आर्थिक बोझ डाले भी शादी काफी खुशहाल हो सकती है. इन 6 भाइयों ने एक ऐसे परिवार को चुना जहां 6 बहने सगी थी. उसके बाद लड़की के परिवार में 6 भाइयों के लिए रिश्ता भेजा गया. फिर दोनों परिवार में सहमति बनी और शादी की डेट फिक्स हो गई. काफी सादगी से यह शादी संपन्न भी हुआ. यह पूरा मामला पाकिस्तान का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में कुल 1 लाख पाकिस्तानी रुपए खर्च हुए जो भारतीय मुद्रा में 30000 है. यानी की इतने कम रुपए में 6 लोगों की शादी संपन्न हो गई. जब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों को जानकारी मिली तो हर तरफ इस शादी की काफी तारीफ हो रही है और लोग नयी सोच को सलाम कर रहे हैं.
4+