टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चीन कम बड़ा शातिर नहीं है. ऐसे ही वह आज विश्व में एक अलग ताकत के रूप में नहीं जाना जाता. इसके दुस्साहस का एक उदाहरण हम आपको बता रहे हैं. चीन का कारनामा यह है कि उसने अमेरिका में अपना पुलिस स्टेशन यानी थाना खोल दिया,वहां से सारी जानकारी चीन सरकार को भेजी जाने लगी. खुफिया तरीके से सारा काम हो रहा था.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में चीन ने पुलिस स्टेशन स्थापित कर दिया. यहां से सारी जानकारी कोड के माध्यम से चीन भेजी जाने लगी. एक अन्य पुलिस स्टेशन मैनहैटन के चैनल टाउन में एक इमारत में चल रहा था. अमेरिकी पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इन कथित चीनी पुलिस स्टेशन के माध्यम से लोगों को परेशान किया जा रहा था. अमेरिका में रह रहे ऐसे 34 चीनी नागरिकों से पुलिस ने पूछताछ की.
अमेरिका की पुलिस ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया
संयुक्त राज्य अमेरिका में चल रहे चीन के इस 2 अवैध पुलिस स्टेशन के मामले में अमेरिका की पुलिस ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया उन्हें अदालत में पेश किया गया. वैसे कोर्ट ने उन्हें बांड भरवा कर रिहा कर दिया. अमेरिकी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया इसका खुलासा तब हुआ जब चीन के राष्ट्रीय पुलिस बल के 34 अधिकारियों पर अमेरिका में लोगों को परेशान करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का आरोप लगा.
4+