उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने का निर्णय लिया, जानिए विस्तार से

TNP DESK : यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार आगे बढ़ गई है. इसका मुहूर्त तय कर दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है. इसके लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है.
UCC लागू करने के बारे में क्या हो रहा है उत्तराखंड में
उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है. यहां पर समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने के लिए सरकार ने मन बना लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैसे तो अभी तारीख की घोषणा नहीं की है. परंतु कहा है कि इस संबंध में इस कानून को लागू करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण का अंतिम चरण चल रहा है. इसके संपन्न होते ही तारीख का ऐलान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता एक महत्वपूर्ण कानून है. इसलिए इस शुभ मुहूर्त में लागू किया जाएगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही आप लोगों को अच्छी खबर सुनने को मिलेगी.मालूम हो कि उत्तराखंड में 23 जनवरी को स्थानीय निकाय के लिए मतदान निश्चित है. पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करना महत्वपूर्ण कदम होगा.
यह चुनाव में किया गया भाजपा का राज्य की जनता से वादा था.उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को इस आधार पर व्यापक समर्थन चुनाव में दिया.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.डबल इंजन की सरकार तो फिलहाल है ही स्थानीय निकाय चुनाव में भी भाजपा को व्यापक समर्थन देकर राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए उत्साहित है.
4+