टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उमेश पाल हत्या कांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले हत्यारे विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने सोमवार की सुबह प्रयागराज में मार गिराया है. बता दें कि यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस पिछले कई दिनों से हत्यारों के खिलाफ छापामारी कर रही थी.
दो हत्यारों की हो चुका है एनकाउंटर
उमेश पाल हत्या कांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जहां उमेश पाल की गाड़ी रुकते ही जिस हमलावर ने उनके नजदीक जाकर पिस्टल से पहली गोली मारी थी वह विजय चौधरी उर्फ उस्मान था. पुलिस निरंतर उसके खिलाफ छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान आज सुबह यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस द्वारा प्रयागराज राज में उस्मान की तलाशी की जा रही थी. पुलिस को इनपुट मिली थी की उस्मान प्रयागराज में छुपा हुआ है. पुलिस टीम को देखते ही शूटर उस्मान ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें शूटर उस्मान को गोली लग गई. गोली लगने के बाद उस्मान को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले 27 फरवरी को अरबाज नाम के शख्स को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. बता दें कि हत्या कांड के वक्त अरबाज गाड़ी चला रहा था.
7 शूटर्स थे; दो मारे गए, 5 फरार
उमेश पाल हत्याकांड में 7 शूटर्स शामिल थे. इनमें से दो का एनकाउंटर हो चुका है. 5 की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. रविवार को पुलिस द्वारा हत्यारों पर लगे इनामी राशी को बढ़ाकर ढाई- ढाई लाख रुपए कर दिए गए थे. आरोपियों में अरबाज और उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. इनके अलावा अतीक अहमद, अशरफ की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ का भाई और उनके बेटे समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है. बता दें कि अतीक अहमद अहमदाबाद और अशरफ बरेली की जेल में बंद है. अतीक के बेटे हत्याकांड के बाद से फरार हैं.
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे. उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उनकी पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद से ही प्रयाराज पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही थी.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+