टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया अकाउंट टि्वटर को नया सीईओ मिला है. इसकी घोषणा कर दी गई है. ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि नई सीईओ लिंडा याकारिनो के आने से कंपनी को बहुत लाभ होगा. एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर की नई सीईओ लिंडा के साथ काम करने का अच्छा अनुभव मिलेगा.
यह कहा जा रहा है कि लिंडा याकारिनो बिजनेस हेड होंगी और वे कंपनी को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए काम करेंगी. एलन मस्क ने कहा है कि वह प्रोडक्ट डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उल्लेखनीय है कि एलन मस्क द्वारा ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से कई तरह के प्रयोग किए गए हैं. कुछ प्रयोग चार्जेबल बनाए गए हैं जिसका देश दुनिया में विरोध भी हुआ है. कंपनी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एलन मस्क ने बहुत सारे काम शुरू किए हैं. ब्लू टिक को उन्होंने चार्जेबल बनाया है. एलन मस्क का मानना है कि टि्वटर कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा था इसलिए उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण प्रयोग किए हैं. कंपनी ने बहुत सारे लोगों को ले ऑफ किया है यानी अपने स्टाफ की संख्या घटाई है. नई सीईओ के कंपनी ज्वाइन करने से स्थिति में और सुधार होने की उम्मीद जताई गई है.
4+