दुबई से बड़ी मात्रा में सोना लेकर भारत आ रहे थे ईरान के तीन नागरिक, 6.28 करोड़ की तस्करी का सोना बरामद

TNP DESK- सोना आज कल हीरा की तरह बहुमूल्य होता जा रहा है. इसकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में सोना आने वाले समय में भी महंगा हो सकता है. सोने की आपूर्ति का एक बड़ा माध्यम तस्करी भी रहा है. देश में ऐसा ही एक बड़ा मामला मुंबई में पकड़ाया है. मामले में तीन विदेशी को पकड़ा गया है.
कितना सोना और किस रूप में पकड़ाया है, जानिए
सोने की एक बड़ी खेप को डी आर आई ने पकड़ा है. अधिकारियों के अनुसार ईरानी मुल्क के तीन नागरिक से 7 किलो 133 ग्राम सोना पकड़ा है. एक किलो के पैकेट बनाकर अलग-अलग स्थान पर स्थित छुपाया गया था. यह तीनों ईरानी नागरिक दुबई से मुंबई की फ्लाइट पकड़ कर आए थे. डी आर आई के अधिकारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 6 करोड़ 28 लाख रुपए आंकी गई है. संतोष जनक जवाब और साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने की वजह से तीनों ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
4+