रांची(RANCHI) - भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के स्टेटस की समीक्षा की है. इस संबंध में एक महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है. तीन प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की हैसियत घट गई है, वहीं एक पार्टी का दर्जा बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी का दर्जा बढ़कर राष्ट्रीय पार्टी का हो गया है.जहां आम आदमी पार्टी की हैसियत बढ़ गई है,वहीं कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों की पहचान छोटी हो गई है. यानी उनका दर्जा घट गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC),शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (CPI) का दर्जा घट गया है. इन तीनों दल राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया गया है.
AAP को क्यों दिया गया राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
आयोग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा इसलिए दिया गया है कि इस पार्टी के दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात चुनाव में प्रदर्शन यानी मत प्रतिशत इतने अच्छे रहे हैं कि इन्हें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया जाता है. चुनाव आयोग के अनुसार पिछले चुनाव के दौरान इन पार्टियों को मिले वोट और चुने गए जनप्रतिनिधियों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है.
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर केजरीवाल ने जताई खुशी
हाल में त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाली त्रिपुरा मोथा पार्टी को राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा मिल गया है वही नागालैंड के विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की वजह से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा दिया गया है. के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) कि आंध्र प्रदेश में राज्य स्तरीय पार्टी की मान्यता खत्म कर दी गई है वही उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल पार्टी की राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है. इसके अतिरिक्त रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी से पश्चिम बंगाल में राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा भी वापस ले लिया गया है आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर खुशी जताई है. केजरीवाल ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. सभी को बहुत-बहुत बधाई. देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया है. लोगों को हम से बहुत उम्मीदें हैं.
4+