टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय रेलवे ने गर्भवती महिला और बुजुर्गों के लिए अच्छी व्यवस्था की है. सीनियर सिटीजन यानी बुजुर्गों के लिए कुछ सुविधाएं पहले से भी थीं लेकिन अब इन सुविधाओं का विस्तार किया गया है. अब इसे ऑटोमेटेड बनाया गया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि सीनियर सिटीजन जैसे ही टिकट के लिए बुकिंग कराते हैं, उन्हें लोअर बर्थ आवंटित हो जाएगा. एज कैटेगरी को इस प्रकार से अपडेट किया गया है कि यह ऑटोमेटिक कर देगा. सीनियर सिटीजंस के तहत पुरुष की आयु कम से कम 60 वर्ष और महिला के आयु कम से कम 58 वर्ष ज़रूरी है. वैसे यह भी निर्धारित किया गया है कि गर्भवती महिलाओं को भी कोच में लोअर बर्थ आवंटित किया जाएगा. उन्हें इसके लिए आग्रह करने की जरूरत नहीं है. ऐसी गर्भवती महिलाओं के लिए स्लीपर बोगी में 6, एसी थ्री में 4, एसी टू में 3 लोअर बर्थ रिजर्व होंगे.
रेल मंत्री ने यह भी कहा है कि ऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ के द्वारा भी सीनियर सिटीजन, दिव्यांगजन और महिलाओं जिन्हें सिस्टम में अपर बर्थ दे दी गई है, को अगर ट्रेन में कोई लोअर बर्थ खाली है तो उसे आवंटित किया जाएगा. मालूम हो कि रेलवे द्वारा 2019-20 में पैसेंजर टिकटों पर 59,835 करोड़ रुपए सब्सिडी के तौर पर दिए गए. रेल मंत्री के अनुसार ट्रेन में सफर करने वाले हर व्यक्ति को और शतक 53 फ़ीसदी का डिस्काउंट दिया जाता है. अलग-अलग कैटेगरी में रेलवे यात्रियों को सब्सिडी देती रही है.
4+