टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक भैंस की कीमत आमतौर पर कितनी हो सकती है अगर यह सवाल किया जाए तो आपके दिमाग में 2 से 3 लाख तक का बजट बनेगा. अगर अधिकतम दाम भी लगा दिया जाए तो 2 से 3 लाख तक में एक फैंस आ जाएगी. ये तो हम आपको अधिकतम बता रहे हैं. हालांकि 50 से 60 हजार में भी लोग इसे खरीदते हैं. मगर क्या आपने कभी किसी भैंस की कीमत करोड़ों में सुनी है. अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए काफी अनोखी साबित होगी. राजस्थान का यह भैंस चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे आम से लेकर खास तक खरीदने को तैयार है. सलमान खान जैसे बड़े सेलिब्रिटी उन्हें भी इस पर अपनी बोली लगाई है.
विदेशी एजेंसियों ने भी लगाई बोली
राजस्थान में किसान मेला लगा है. जिसमें एक भैंस काफी चर्चा में है. इसके लिए अब तक 24 करोड तक की बोली लग गई है. सेलिब्रिटी से लेकर कई बड़े बिजनेसमैन और इतना ही नहीं विदेशी एजेंसियों ने भी इस पर अपनी बोली लगाई है. जिसने भी इस खबर को सुना सब के जुबान पर बस एक ही लाइन है कि ‘भाई इस भैंस की किस्मत तो किसी बड़े स्टार से भी ज्यादा बेहतरीन है’. इतनी महंगी तो कोई लग्जरी कार या घर नहीं होगा जितना महंगी इस भैंस की कीमत है.
खरीदना और पालना दोनों महंगा
इस भैंस के बारे में आपको जानकारी दे दें किसका नाम भीम है. यह कोई साधारण भैंस नहीं है. आमतौर पर एक भैंस को संभालने के लिए एक इंसान काफी है. मगर इस अनोखी भैंस की देखभाल करने के लिए कम से कम 4 लोग लग जाते हैं. वही रोजाना इसे 3 से 4 किलोमीटर चलाया भी जाता है. इतना ही नहीं यह भैस जितनी महंगी है उतना ही महंगा इसे पालना भी है. इस भैंस को खिलाने का खर्च किसी व्यक्ति के खाने से कई गुना ज्यादा है. इसे प्रतिदिन 4 से 5 हजार खिलाने में लग जाते हैं. एक तो इसकी खरीदारी महंगी ऊपर से इसे पालना भी काफी महंगा. अब देखना यह है कि इस बोली में किस की बोली सबसे ज्यादा लगती है और कौन इस भैंस को अपने नाम कर लेता है.
4+