टीएनपी डेस्क: 18 वीं लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव संपन्न हो गया सरकार भी बन गई है एनडीए की सरकार बनी है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. अब लोकसभा का सत्र आहूत किया जा रहा है राज्यसभा का भी सत्र बुलाया गयाहै.
जानिए लोकसभा के नए सत्र के बारे में
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा और यह 3 जुलाई तक चलेगा. इस सत्र के दौरान निर्वाचित सभी सदस्य लोकसभा में शपथ लेंगे. सत्र के दौरान प्रोटेम स्पीकर भी चुना जाएगा.उसके बाद लोकसभा का अध्यक्ष निर्वाचित होगा. इसी सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2024 25 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव के बाद पहले सत्र में और क्या कुछ होता है खास
लोकसभा चुनाव के बाद जब पहला सत्र आहूत किया जाता है तो इसे राष्ट्रपति संबोधित करते हैं राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है उसके बाद उसे पर चर्चा होती है. राष्ट्रपति के अभिभाषण में केंद्र की सरकार का रोड मैप नजर आता है पक्ष विपक्ष अभिभाषण में चर्चा लेते हैं. लोकसभा का चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा. नरेंद्र मोदी सरकार को सदन का विश्वास मत हासिल करना होगा.
राज्यसभा का भी सत्र बुलाया गया
नई लोकसभा का सत्र 24 जून से शुरू होगा जो 3 जुलाई तक चलेगा. वहीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से बुलाया गया है. यह सत्र भी 3 जुलाई तक चलेगा.
4+