टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देशभर में मानसून का प्रलय देखने को मिल रहा है. मॉनसून के बाद से सब्जी पर काफी प्रभाव दिखा है. सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में टमाटर का भाव काफी चर्चा में है जो टमाटर महेश 40 से 50 रुपये तक में मिलता था. वह अब 200 से 250 रुपए में बिक रहा है. टमाटर की महंगाई का असर इस कदर पड़ा कि कई जगह पर इसकी चोरी होनी शुरू हो गई. मगर किसी ने नहीं सोचा था कि टमाटर की वजह से किसी की जान जा सकती है. इस टमाटर की वजह से एक किसान की जान चली गई.
गला दबाकर बेरहमी से हत्या
आंध्र प्रदेश के अन्नावे जिले में चौका देने वाली खबर सामने आई है जहां कुछ बदमाशों ने एक किसान की लूट के इरादे से हत्या कर दी. किसान ने 20 दिनों में टमाटर बेचकर 30 लाख रुपये कमाए थे जिसे बदमाशों ने लूटने का प्लान बनाया. मंगलवार को जब किसान दूध देने के लिए गांव की तरफ जा रहा था तभी बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया. मुंह में कपड़ा ठूंसा और गला दबाकर बेरहमी से किसान की जान ले ली.
टमाटर से जुड़े मामले
इससे पहले गुजरात से टमाटर की चोरी का मामला सामने आया था. जिसमें एक व्यक्ति टमाटर की चोरी करते पकड़ा गया. यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया है.
4+