अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासी भारतीयों को निकालना शुरू, जानिए ताजा स्थिति

नई दिल्ली (NEW DELHI) : संयुक्त राज्य अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप शासन के दौरान अभी तक मैच 15 दिनों के अंदर दो बड़े एक्शन लिए गए हैं. एक तो यह कि कनाडा और मैक्सिको के खिलाफ टैरिफ बढ़ाया गया है. दूसरा है अमेरिका में रह रहे अवैध रूप से अप्रवासियों को बाहर निकालना. इनमें भारतीय भी शामिल हैं. ताजा जानकारी के अनुसार सैकड़ों और प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिका से विमान भारत के लिए रवाना हो गया है.
भारतीय अप्रवासियों को लेकर क्या है स्थिति
वैसे तो अमेरिका में बहुत सारे भारतीय रह रहे हैं. कुछ लोग स्थाई रूप से वहां निवास कर रहे हैं. अमेरिका के आईटी सेक्टर में बड़ी संख्या में भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की नौकरी है, लेकिन बहुत सारे भारतीय अवैध तरीके से वहां प्रवास कर रहे हैं. हाल ही में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. उन्होंने आरंभ से कहा है कि अमेरिका के हितों की रक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
अमेरिका से उन लोगों को खदेड़ा जा रहा है जो वहां अवैध रूप से रह रहे हैं. इनमें कई अन्य देश भी शामिल है. अमेरिका से सटे देशों के लोग घुसपैठ कर वर्षों से यहां रह रहे थे, उन्हें चिन्हित करके वापस भगाया जा रहा है. यह डोनाल्ड ट्रंप की डेपुटेशन पॉलिसी है जिसके तहत अमेरिका में रह रहे किसी भी मुल्क के लोगों को उनके देश वापस करना है. भारत के भी लाखों लोग वहां कथित रूप से अवैध तरीके से रह रहे हैं. उन्हें भी वापस भेजा जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार सी-17 सेवा का विमान बहुत से भारतीयों को लेकर अमेरिका से रवाना हुआ है. फिलहाल जो नीति अपनाई गई है उसके तहत अमेरिका में रह रहे 15 लाख से अधिक अवैध अप्रवासियों को निकाला जाना है. इनमें भारतीयों की संख्या लगभग 18000 है. मोटे तौर पर यह माना जा रहा है कि अमेरिका में अब भारतीयों का आराम से रहना मुश्किल हो गया है.
4+