टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- अपने तीखे शब्द वाण से भाजपा के खिलाफ लगातार हमलावर रहे आप नेता राघव चड्ढा के एक नये ट्वीट ने सनसनी फैला दी है, अपने ताजा ट्वीट में राघव चड्ढा ने लिखा है कि “रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा. आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया”
राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेते जाते वक्त 24 जुलाई को राधव के सिर पर बैठा था कौवा
दरअसल इस ट्वीट के पीछे एक कहानी है, 24 जुलाई को संसद परिसर में जब राधव चड्ढा अपने फोन पर किसी से बात करने में मसगूल थें, ठीक उसी समय उनके सिर के उपर एक कौवा मंडरा रहा था. कौआ बार बार राघव चड्ढा को चोंच मारने की कोशिश कर रहा था, जबकि राधव चड्ढा उससे बचने की जुगत लगा रहे थें, बाद में यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.
भाजपा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ली थी चुस्की
अब उसी वायरल तस्वीर को ट्वीट करते हुए भाजपा ने राघव पर चुस्की ली है, भाजपा ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया कि “झूठ बोले कौआ काटे” आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौए ने झूठे को काटा. भाजपा के इस ट्वीट के बाद कमेंट की बाढ़ आ गई, राधव चड्ढा को लेकर तरह तरह के कमेंट आने लगे. कौआ को लेकर राधव चड्ढा को झूठ से जोड़ा जान लगा.
‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 26, 2023
हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’
आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया https://t.co/skKUCm4Kbs
राधव का पलटवार
अब राधव चड्ढा ने भाजपा के उसी ट्वीट पर पलटवार किया है, उन्होंने लिखा कि ‘रामचन्द्रकह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा” आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया.
ध्यान रहे कि पीएम मोदी की डिग्री को लेकर काफी विवाद रहा है, कई बार उनसे अपनी डिग्री को सार्वजनिक किये जाने की मांग भी की गयी है, जबकि दूसरी ओर राधव चड्ढा चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उनकी शिक्षा दीक्षा नामचीन कॉलेजों में हुई है.
4+