महाकुंभ में भगदड़: CM योगी ने अखाड़ा परिषद के मुख्य आचार्यों से की बात, हालात सामान्य, थोड़ी देर में शुरू होगा अमृत स्नान

प्रयागराज: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं. मौनी अमावस्या के मौके पर आज शाही स्नान का दिन निर्धारित है. लेकिन इस बीच एक दुखद खबर आई है. देर रात प्रयागराज के महाकुंभ परिसर क्षेत्र में भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है अनेक लोग घायल हैं.
इसके बाद सभी 13 अखाड़ों के शाही स्नान पर भी रोक लगा दी गई थी. लेकिन फिलहाल हालात सामान्य हैं CM योगी ने भगदड़ के बाद हाइ लेवल मीटिंग की और फिर अखाड़ा परिषद के मुख्य आचार्यों से भी बात की. जिसके बाद फैसला लिया गया कि अखाड़े स्नान फिर से शुरू होंगे. परंपरा के मुताबिक ही अखाड़ों का स्नान होगा. किसी श्रद्धालु को असुविधा ना हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा. थोड़ी देर में महाकुंभ में अखाड़ों का स्नान शुरू होगा. इसके लिए रास्ते खाली कराए जा रहे हैं. भीड़ को व्यवस्थित किया जा रहा है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के साधु संत स्नान करेंगे.फिर दिए गए समय के अनुसार सभी अखाड़े के साधु संत स्नान करेंगे.
बता दें कि मौनी अमावस्या के चलते करोड़ों श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं. कुछ लोगों को भीड़ में दम घुटने के चलते अस्पताल पहुंचाया गया है. पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की है और घायलों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम योगी भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं .
4+