टीएनपी डेस्क: पूर्वी अफ्रीका देश केन्या में इन दिनों बाढ़ ने तबाही मचायी है. लगातार बारिश से देश के अनेक हिस्सों में तबाही मची हुई है. लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. दर्जनों लोगों की मौत हो गई है.
जानिए बाढ़ की विभीषिका के बारे में
बाढ़ की विभीषिका इस कदर है कि केन्या में अभी तक 38 लोगों की मौत हो गई है. स्थिति बदतर होती जा रही है. देश में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है. सरकारी सूत्रों के अनुसार 110000 लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ की वजह से नागरिक सुविधाओं पर बुरा असर पड़ा है.उधर तंजानिया में भी बाढ़ की वजह से भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है. बाढ़ की वजह से लाखों डॉलर की परिसंपत्ति का नुकसान हुआ है. केन्या सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी किए गए हैं. सेना को भी इस काम में लगाया गया है. पड़ोसी देशों के द्वारा राहत सामग्री भेजी जा रही है.
4+