टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-अपने प्यार की खातिर सरहद पार आई सीमा हैदर हिन्दुस्तान में मानो पूरी तरह रम गई है. कभी गणेश पूजा करती है, तो कभी करवा चौथ करती है, तो कभी पीएम मोदी का जन्मदिन मनाकर लगातार सुर्खियां बटोरने से कभी पीछे नहीं हटती. मीडिया भी सीमा की बाते और उनकी हरकतो को खूब जगह देता आया . मंगलवार को संसद भवन में मोदी सरकार के द्वारा महिला आरक्षण बिल लाया गया. जिसकी तारीफ करते सीमा हैदर नहीं थक रही है . उसने बताया कि भारत सरकार ने महिला आरक्षण बिल लाकर महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण काम करने जा रही है.
सीमा हैदर ने जारी किया वीडियो
पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली सीमा गैरकानूनी तरीक से नेपाल से होकर भारत पहुंची सीमा ने अपना एक वीडियो महिला आरक्षण पर जारी किया. जिसमे उसने नारी शक्ति वंदन बिल पर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की . उसका कहना था कि महिला रिजर्वेशन बिल लाकर महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण काम किया है. इससे वो मोदी सरकार के कदम से काफी खुश हैं.
भारत में महिलाओं को दवी का दर्जा
सीमा हैदर ने वीडियो में पाकिस्तान के रूढ़वादी ढांचे औऱ ढकोसले पर भी करारा प्रहार करिया . उसने कहा कि पाकिस्तान में महिलाओं को पैरों की जूती समझा जाता है, वहां उनकी कोई कद्र नहीं है. जबकि इसके उलट भारत में महिलाओं को देवी का दर्जा है, जहां बेहद ही सम्मान मिलता है. प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को बहुद सम्मान दे रहें हैं. इसके साथ ही वीडियो के अंत में सीमा हैदर ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए हुए नजर आई. पाकिस्तान की निवासी सीमा हैदर की , इससे पहले गणेश चतुर्थी के मौके पर भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने घर में श्री गणेश की पूजा करती हुई दिख रही है.
सचिन-सीमा की लव स्टोरी
सीमा हैदर अचानक देश-दुनिया में तब सुर्खियां में आई थी. जब सचिन नाम के लड़के के साथ पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया है. वो अपने बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत पहुंच गई. जब इसका खुलासा हुआ, तो देश भर में हंगामा मच गया, जांच एजेंसियों ने इसकी जांच भी की. सीमा भारत की नागरिकता लेकर अपने प्रेमी सचिन के साथ यहीं बसना चाहती है. इसे लेकर भारत सरकार से गुहार लगाई है. उसका कहना है कि अगर वो पाकिस्तान दुबारा वापस लौटी तो उसे मार दिया जाएगा.
4+