TNP DESK- लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से संयुक्त जांच अभियान चल रहा है. नक्सल प्रभावित राज्य के बीजापुर जिले में घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा जांच शुरू की गई. जांच के दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. ताजा जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में नौ नक्सली मार गिराए गए हैं. वहीं एक दर्जन से अधिक नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है.
किसने चलाया था अभियान
बीजापुर का यह घनघोर नक्सल प्रभावित इलाका बस्तर संभाग में पड़ता है. इस संभाग में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होना है.इसलिए सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान तेजी से चल रहा है. अभियान में सीआरपीएफ के अलावा स्पेशल ट्रास्क फोर्स, कोबरा बटा लियन के जवान शामिल रहे.
4+