टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- अपनी लोक गायकी से जनमुद्दे पर व्यंग्य वाण चलाने में महारत हासिल कर चुकी नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा के बाद अब मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया है. इस बार भी नेहा सिंह की भाव-भंगिमा और तेवर धारदार है. सरकार कमीशनखोर बा.. कुल देसवा भर में शोर बा...भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव...लागत चोर बा के साथ गीत की शुरुआत करते हुए नेहा आगे कहती है- झुट्ठा भाषण फर्जी वादा के खुल गइले पोल बा... ए मामा तोहरा लागत जनता बकलोल बा?
नेहा सिंह राठौर के पॉलिटिकल व्यंग्य वाण
ध्यान रहे कि नेहा सिंह अपने पॉलिटिकल व्यंग्य वाणों के कारण काफी चर्चित हैं, वह समय-समय पर अलग-अलग सरकारों पर हमला करती रहती हैं, जिसकी शुरुआत बिहार से ही हुई थी, अपने एक गीत में वह सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की चाचा-भतीजा की जोड़ी को निशाने पर लेते हुए लिखा था कि बिहार में का बा, चाचा भतीजा के जाता में पीस रहल बिहार बा, हालांकि यूपी में का बा के बाद नेहा सिंह राठौर के उपर व्यक्तिगत आरोपों की बौछार शुरु हो गयी, और यही से उनकी प्रसिद्धि की शुरुआत भी हुई. क्योंकि बिहार में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की आलोचना को बेहद सहज स्वाभाव से लिया गया था और यह माना गया था कि किसी भी गायक को अपनी भावनाओं को सामने लाने का हक है, लेकिन इसके विपरीत यूपी में का बा के बाद नेहा को कई दर्जन मुकदमों का सामना करना पड़ा, यहां तक उनके पति हिमांशु सिंह को आईएएस कोचिंग सेंटर 'दृष्टि' से बाहर का रास्ता दिखला दिया गया था.
देखना होगा कि मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के ठीक पहले जिस तरीके से नेहा सिंह ने गेरुआ रंग की पगड़ी में मामा को निशाने पर लिया है, इसका हश्र क्या होता है, क्या इस बार भी उन्हे मुकदमों का सामना करना पड़ता है.
4+