रांची(RANCHI) - भगवान श्री राम का भव्य मंदिर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठित हो रहा है अभी तक गर्भगृह में रह रहे रामलला इस विशाल राम मंदिर में विराजेंगे. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है.रामनगरी अयोध्या में उत्साह का माहौल है. अयोध्या में आधारभूत संरचना बड़े स्तर पर तैयार किया गया है. रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया गया है. नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया गया है. अयोध्या की अधिकांश सड़कों को फोरलेन कर दिया गया है. पूरा शहर सज धज कर तैयार हो रहा है.
अक्षत से निमंत्रण दिया जा रहा
राम मंदिर को लेकर पूरे देश में सनातन धर्मालंबियों का उत्साह देखा जा रहा है. 22 जनवरी को नए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. विश्व हिंदू परिषद सनातन धर्मावलंबियों को निमंत्रण देना शुरू कर दिया है.वैसे हम आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण दिया जा रहा है. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के स्तर से भी निमंत्रण दिया जा रहा है. पहली जनवरी से विश्व हिंदू परिषद का बड़ा अभियान शुरू हुआ है. इसे अक्षत निमंत्रण अभियान कहा जा रहा है. इसके तहत अयोध्या से आए अक्षत यानी पूजित अरवा चावल के माध्यम से प्रत्येक घर में जाकर यह निमंत्रण दिया जा रहा है कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने पड़ोस के मंदिर में जाकर इससे पावन मौके कैसे साक्षी बनें.
रांची में भी शुरू हुआ अक्षत निमंत्रण अभियान
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर विश्व हिंदू परिषद हर घर में जाकर अयोध्या से आए अक्षत दे रही है और इसके साथ ही श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से संदेश भी दिया जा रहा है. यह आग्रह किया जा रहा है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के वक्त सभी लोग मंदिरों में जाकर इसमें साझेदार बनें. प्रयास यह हो रहा है कि छोटे-बड़े मंदिरों में इसे ऐतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की जाए. अक्षत निमंत्रण अभियान में भाजपा के लोग जोर-जोर से लगे हैं.
4+