टीएनपी डेस्क - संसद के नए भवन में इतिहास लिख दिया गया है. देश की सर्वोच्च पंचायत ने महिलाओं को वह अधिकार दिया है जिसकी प्रतीक्षा दशकों से थी यानी राजनीतिक प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी 33% देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नारी शक्ति वंदन विधेयक - 2023 राज्यसभा से भी पारित हो गया. राज्यसभा में विधायक का कोई विरोध नहीं हुआ. विधायक के पक्ष में 215 वोट पड़े.अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए जाएगा.
लोकसभा ने पहले ही पारित कर दिया है
संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन नए भवन से आरंभ हुआ.नए भवन के पहले सत्र में ही केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक नारी शक्ति वंदन विधेयक- 2023 पेश किया. बुधवार को यह विधेयक लोकसभा से दो तिहाई मत से अधिक बहुमत से पारित हो गया. इस विधेयक के पक्ष में 454 और विरोध में मात्र दो वोट पड़े. लोकसभा में इस विधेयक को लेकर जोरदार चर्चा हुई.लगभग सभी दलों के सदस्यों ने इसका समर्थन किया. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण देने के लिए उनके पति और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पहल शुरू की थी. कांग्रेस की तरफ से अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. कांग्रेस का यह मानना था कि यह विधेयक पारित कर इसे 2024 से ही लागू किया जाए. लोकसभा का चुनाव 2024 में होना है. लेकिन सरकार की ओर से बताया गया कि पहले जनगणना होगी.उसके बाद परिसीमन होगा यानी यह व्यवस्था 2029 से पहले लागू नहीं हो सकेगी.
महिला आरक्षण विधेयक पारित होने से महिलाओं में खुशी
राजनीतिक प्रक्रिया में 33% आरक्षण संबंधी विधेयक पारित होने से महिलाओं में खुशी देखी जा रही है.खास तौर पर राजनीतिक सोच रखने वाली या फिर भविष्य में चुनावी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने वाली महिलाओं के चेहरे खिले हुए हैं. भाजपा महिला मोर्चा शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में इस विधेयक के सांसद से पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधेयक पारित होने पर खुशी जताई
संसद के दोनों सदन यानी लोकसभा और राज्यसभा से दो तिहाई से अधिक वोट से महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा.
झारखंड के भाजपा नेताओं ने जताई खुशी
संसद के दोनों सदनों से महिला आरक्षण विधेयक नारी शक्ति वंदन विधेयक-2023 के पारित होने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण के लिए आरंभ से काम करते रहे हैं. यह विधेयक जो कुछ ही समय में कानून बन जाएगा, इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. प्रदेश भाजपा के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं को यह आरक्षण विश्व में भारत की एक नई पहचान बनाएगा. भारत आरंभ से नारी शक्ति का सम्मान करता आया है. इस देश में नारी पूजी जाती है. 33% आरक्षण मिलने से अब महिलाएं और सशक्त होंगी और शासकीय व्यवस्था में उनका एक बड़ा प्रभाव होगा.
4+