प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लिखा पत्र, जानिए पत्र में क्या लिखा है

टीएनपी डेस्क : सुनीता विलियम्स को सभी लोग जान गए हैं.जानते क्या हैं सभी लोग पहचानते भी हैं.पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में तकनीकी कारणों से फंसी सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं.फिलहाल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में हैं. उन्हें लाने के लिए स्पेसक्राफ्ट गया हुआ है.19 मार्च को उनके धरती पर लौटने की संभावना है.इस घटनाक्रम पर दुनिया की नजर है.इधर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स को पत्र लिखा है.
*प्रधानमंत्री ने सुनीता विलियम्स को पत्र में क्या लिखा है जानिए*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों अमेरिका गए थे.अमेरिकी यात्रा के दौरान उन्होंने एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक से बात की थी.इस दौरान सुनीता विलियम्स की कुशलता के बारे में जानकारी ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय कहा था कि भारत की 140 करोड़ जनता सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी का इंतजार कर रही है.पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जब धरती पर सकुशल वापस आए तो एक बार भारत की यात्रा पर उन्हें जरूर आना चाहिए।.भारतीय उनका स्वागत करना चाहेंगे.
मालूम हो कि सुनीता विलियम्स के पिता दीपक गुजरात के रहने वाले थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें जानते थे.अपने पत्र में उन्होंने एक और अंतरिक्ष यात्री विल्मोर की भी सकुशल वापसी की कामना का उल्लेख किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के नाम यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि भारत को सुनीता विलियम्स पर कितना गर्व है यह शब्दों में नहीं कहा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि सुनीता विलियम्स दूसरे साथी अंतरिक्ष यात्री के साथ 5 जून 2024 को अंतरिक्ष अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुई थी.वहां पर उन्हें 8 दिनों तक रहना था.फिर वापस धरती पर आ जाना था लेकिन नासा के स्पेसक्राफ्ट के सिस्टम में खराबी आने की वजह से वह वापस नहीं लौट पाईं.इधर एलॉन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट एवं अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है.इस स्पेसक्राफ्ट से सुनीता विलियम्स और विलमोर वापस धरती पर लौटेंगे.इस प्रोजेक्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहुत बड़ी भूमिका है.
4+