अमेरिका पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जानिए पीएम की डोनाल्ड ट्रंप से क्या होगी बात

वाशिंगटन: अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं.फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री अमेरिका में भी दो दिनों तक रहेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली मुलाकात होगी. डोनाल्ड ट्रंप के शासन का आगाज जिस धमाकेदार तरीके से हुआ है, जिस प्रकार से कुछ चीजें सामने आई हैं, उससे तो अमेरिका की विदेश नीति के भविष्य दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में भारत के लिए भी अमेरिका का अमेरिका के साथ संबंध अलग परिभाषा ले सकता है.
अमेरिका पहुंचने पर प्रधानमंत्री का कैसा हुआ स्वागत जानिए
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा काफी महत्वपूर्ण है. मालूम हो कि महज 22-23 दिन पूर्व अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हुआ है.जो बिडेन की जगह डोनाल्ड ट्रंप वहां के राष्ट्रपति बने. डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ताना संबंध रहे हैं.दोनों एक दूसरे को अच्छे मित्र मानते हैं. इस लिहाज से प्रधानमंत्री की यह अमेरिका यात्रा काफी महत्वपूर्ण है.लेकिन जिस प्रकार से अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को ट्रंप प्रशासन ने निकलना शुरू किया है वह चिंता का विषय है.खास तौर पर उन भारतीयों को जो वहां अवैध तरीके से रह रहे थे. उनके साथ व्यवहार बिल्कुल अनुचित हुआ है.यह हर कोई मान रहा है.अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप शासन ने कुछ दिनों पूर्व 104 भारतीयों को बेड़ियों में बांधकर अपने विमान से भारत लौट आया, उसके बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके विरोधियों का हमला शुरू हो गया. वैसे तो कहा जा रहा है कि अमेरिका में 17000 ऐसे भारतीय हैं जो अवैध रूप से रह रहे हैं. उन्हें भी निकाला जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निश्चित रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इन विषयों पर बातचीत करेंगे. वैसे भारत यह मानता है कि किसी भी देश में अवैध रूप से बाहरी लोग नहीं रह सकते.
डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत का क्या होगा एजेंडा जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे और वार्ता भी करेंगे. वार्ता के कई विषय निर्धारित हैं .रक्षा क्षेत्र में परस्पर सहयोग के अलावा, व्यापारिक स्तर पर संबंधों को और मजबूत करने के उपाय पर चर्चा होगी. अमेरिका उन देशों पर टैरिफ लगाने के लिए आगे बढ़ रहा है जो उनके लिए नुकसानदेह साबित हो रहे हैं. मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगा भी दिया गया है. अन्य देशों पर भी लगाने की तैयारी है. आत्मनिर्भर भारत के पैटर्न पर भारत ने मेक इन इंडिया के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में काफी उपकरण अपने से विकसित किए हैं जिन्हें पहले अमेरिका से आयात किया जाता था अब उनका आयात नहीं होता है. इससे अमेरिका को नुकसान हुआ है.अमेरिका को इससे नाराजगी है. इसलिए यह भी सोचा जा रहा है कि भारत के खिलाफ की तारीफ लगाया जा सकता है.
अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच परस्पर चर्चा होगी. समुद्र विज्ञान के क्षेत्र में शोध और सहयोग के विषय पर भी सहमति बन सकती है.इसके अलावा टेक्नोलॉजी के हस्तांतरण पर भी चर्चा हो सकती है.
अमेरिका पहुंचने पर क्या हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा समाप्त कर अमेरिका पहुंच गए हैं. वॉशिंगटन डीसी में उनका डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया. डोनाल्ड ट्रंप से उनकी वार्ता निश्चित है. पहले मुलाकात होगी. आमने-सामने बात होगी. इधर वाशिंगटन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने काफी ठंड होने के बावजूद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.मोदी मोदी के नारे लगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्साह के साथ भारतीयों का अभिवादन स्वीकार किया.
4+