टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की यात्रा पर हैं.कुवैत पहुंचने पर उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया.प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान भारत और कुवैत के बीच और व्यावसायिक संबंधों को लेकर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 43 साल में कुवैत जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. इससे पूर्व इंदिरा गांधी कुवैत गई थीं.
कुवैत में रहने वाले भारतीयों ने मोदी को देखकर क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुवैत यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भारतीयों ने उनसे मुलाकात की.एक विशेष कार्यक्रम 'हाला मोदी' में हजारों भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया. परंपरागत तरीके से प्रधानमंत्री का यहां पर स्वागत हुआ. इस मुलाकात के दौरान भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रह चुके.कई देशों के राजदूत का दायित्व संभाल चुके हैं रिटायर्ड मंगल सैन हांडा से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले. कुवैत में रहने वाले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बीच पाकर प्रसन्न दिखे. इस दौरान प्रधानमंत्री को रामायण और महाभारत की अरबी भाषा में अनुदित पुस्तक भी भेंट की गई. इसका अनुवाद अब्दुल्लाह अल बरौन और अब्दुल्ला लतीफ अल नेसेफ ने किया है.
4+