टीएनपी डेस्क: भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह शुरू हो गया है. इस समारोह में इस साल गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो शामिल हुए हैं. इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह के अलावा विपक्ष के राहुल गांधी भी मौजूद हैं. वहीं, कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड शुरू हो गई है.
एक ओर कर्तव्य पथ पर ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर 61वीं कैवलरी सेना की घुड़सवार इकाई व भीष्म टैंक का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है तो वहीं आसमान में भी तीनों जल,थल और वायु सेनाओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी-अपनी सेना का ध्वज लहरा रहे हैं. हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं. वहीं, इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल का मर्चिंग दस्ता जेंडरंग सुलिंग कांका लोकानंताका सैन्य बैंड भी कर्तव्य पथ परेड में शामिल हुआ है.
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन बजाकर किया गया. इस धुन को देश भर के 300 कलाकारों द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर बजाई गई. कर्तव्य पथ पर 5 हजार आर्टिस्ट भारत की संस्कृति, विरासत और विकास का प्रदर्शन कर रहे हैं.
4+