टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :-फ्रांस के दो दिनके दौरे पर पीएम मोदी है. जहां उनका स्वागत काफी गर्मजोशी और शानदार तरीके से किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया. दरअसल, यात्रा के पहले दिन का बड़ा आकर्षण यही रहा . जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारतीय नेता को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया
यह सैन्य और नागरिक सम्मान फ्रांस का सर्वोच्च पुरस्कार है. पीएम नरेंद्र मोदी यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. यह सम्मान मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विट कर पूरे देश की ओर से राष्ट्रपति मैक्रों को शुक्रिया अदा किया.
लीजन ऑफ ऑनर क्या है ?
लीजन ऑफ ऑनर फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान है. इसे दुनिया के मशहूर सम्मानों में से एक माना जाता है. करीब पिछली दो शताब्दियों से हर एक क्षेत्र के सबसे योग्य नागरिक को देश के प्रमुख द्वारा सम्मानित किया जाता है . इस पुरस्कार को पांच केटेगरी में रखा गया है. पहला ग्रैंड क्रॉस, दूसरा ग्रैंड ऑफिसर, तीसरा कमांडर, चौथा ऑफिसर और आखिरी नाइट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला सम्मान यानी ग्रैंड क्रॉस दिया गया है. इस पुरस्कार में एक लाल रिबन और एक बैज होता है, जिस पर एक ओके और लॉरेल पुष्पांजलि पर लटका हुआ पांच-सशस्त्र माल्टीज़ तारांकन भी है.
4+