टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उनका काफिला सबसे पहले नाथद्वारा पहुंचा, इसके बाद उन्होंने श्रीनाथजी का दर्शन किया. दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने श्रीनाथजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की. जिसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे.
एक-दूसरे पर कसा सियासी तंज
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है, जहां भारत का शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है. राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान पर उनका सबसे ज्यादा फोकस है. इसी दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस के शासनकाल में रुके विकास कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में अच्छा होते हुए देखना ही नहीं चाहते. उन्हें केवल विवाद खड़ा करना अच्छा लगता है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मंच में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए राजस्थान आने के लिए उनका आभार जताया. उसके बाद राजस्थान में चल रही योजनाओं का जिक्र करते हुए, कहा कि योजनाओं के मामले में हम गुजरात से आगे निकल गए हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने मोदी के सामने एक बार फिर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को पूरा करने की मांग रखी और कहा कि सरकार कोई भी हो उसे विपक्ष का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि बिना विपक्ष के सत्ता पक्ष कुछ नहीं है.
राजस्थान का यह दौरा कई मायनों में खास
याद रहें कि पीएम मोदी आज राजस्थान में 5 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का यह राजस्थान दौरा इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि कर्नाटका का चुनाव संपन्न हो चुका है और अब इसके बाद राजस्थान छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस शिलान्यास को आनेवाले विधानसभा चुनाव प्रचार का शुरूआत माना जा सकता है. साफ है कि पीएम मोदी के लिए राजस्थान का यह दौरा अंतिम नहीं होगा. विधानसभा चुनाव के पहले वे भी कई शिलान्यास और उद्धाटन कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं.
4+