नई दिल्ली (New Delhi) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. दिल्ली से विशेष विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए. अमेरिका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हौज खास स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री का अमेरिका में कई कार्यक्रम हैं.
तीन दिन तक अमेरिका में रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लान में विश्व के 180 देश के प्रतिनिधियों के साथ योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2015 में 21 जून को विश्व योग दिवस को मान्यता दी थी. इसके बाद प्रधानमंत्री वाशिंगटन जाएंगे वहां पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय मसलों पर वार्ता करेंगे. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहेंगी. रक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी द्विपक्षीय व्यापार जैसे विषयों पर वार्ता करेंगे.
अमेरिकी संसद को भी करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को वे संबोधित करने वाले हैं. 22 जून को उनका यह संबोधन होगा. प्रधानमंत्री ने अमेरिका रवाना होने से पहले यात्रा के संबंध में ट्वीट कर इसे महत्वपूर्ण बताया है. अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न क्षेत्र के प्रोफेशनल्स से भी मुलाकात करेंगे. अमेरिका में रहने वाले भारतीय मोदी की इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित है. न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में मोदी के आगमन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. इस यात्रा को वैश्विक स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों से भी प्रधानमंत्री की मुलाकात होगी.
मिस्र की यात्रा भी महत्वपूर्ण होने वाली है
पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के बाद मिस्र भी जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी भारत और मिस्र के द्विपक्षीय विषयों पर चर्चा करेंगे. 25 जून को प्रधानमंत्री स्वदेश लौटेंगे.
4+