TNP DESK- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य यूरोपीय देश पोलैंड के लिए रवाना हो गए हैं. पोलैंड का भारत के साथ अच्छा संबंध रहा है. कूटनीतिक और व्यापारिक संबंध मजबूत रहे हैं. किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पिछले 45 साल में यह पहला दौरा हो रहा है.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में जान लीजिए
भारत का पोलैंड के साथ अच्छा संबंध रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के साथ 70 साल पूर्व बने कूटनीतिक संबंध की वर्षगांठ पर वहां गए हैं. पिछले 45 साल में पोलैंड जाने वाले वे भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. यहां पर नरेंद्र मोदी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मुलाकात करेंगे. दोनों देश के बीच हुए द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा होगी. संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए वार्ता भी होगी.
पोलैंड के बाद प्रधानमंत्री जाएंगे यूक्रेन
भारत के प्रधानमंत्री 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी भी जाएंगे. वहां पर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. भारत का यूक्रेन के साथ अच्छा संबंध रहा है. यहां पर हजारों भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए आते रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के साथ अच्छा संबंध बनाने का प्रयास करते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन से यूक्रेन जाएंगे. यह सुपरफास्ट ट्रेन है. इस ट्रेन का उपयोग अमेरिका के राष्ट्रपति भी कर चुके हैं. यूक्रेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की जोरदार तैयारी चल रही है.
4+