Loksabha Chunaw Result: प्रधानमंत्री मोदी 6 हजार वोट से पीछे, राहुल 13 हजार से आगे


TNP DESK-: लोकसभा चुनाव की मतगणना सभी सीट पर जारी है. देश की नजर राहुल और प्रधानमंत्री मोदी पर है. वाराणसी में PM मोदी छह हजार वोट से पीछे है. इस सीट पर कांग्रेस के अजय राय आगे चल रहे है. वहीं रॉय बरेली सीट पर राहुल गांधी 13 हजार वोट से बढ़त बनाये हुए है. फिलहाल यह गिनती पोस्टल बैलेट की है. EVM की गिनती कुछ देर में शुरू होगी.

रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+