PM Kisan Yojana: किसानों को मिल सकता है बड़ा तोहफा! किस्त 6,000 से बढ़कर 9,000 या 12,000 रुपये होने की तैयारी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): केंद्र सरकार वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारी में जुट गई है और इस बार किसानों के लिए अच्छी खबर आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वार्षिक किस्त बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. वर्तमान में किसानों को साल में 6,000 रुपये मिलते हैं, जिसे बढ़ाकर 9,000 रुपये करने की चर्चा है.
कैसे बनता है बजट?
केंद्रीय बजट का प्रारूप अगस्त–सितंबर से तैयार होना शुरू हो जाता है. इसी दौरान विभिन्न मंत्रालय, नीति आयोग, राज्य सरकारें और अन्य संस्थान मिलकर सुझाव और योजनाओं पर काम करते हैं. इसके बाद फरवरी में बजट संसद में पेश किया जाता है, जिसमें सालभर का खर्च तय होता है.
राशि बढ़ने की उम्मीद
पीएम किसान योजना शुरू होने के बाद से अब तक भुगतान राशि में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन इस बार संभावना जताई जा रही है कि किसानों को सालाना ₹6,000 की जगह ₹9,000 मिल सकते हैं. यानी हर किस्त के रूप में ₹3,000 देने का प्रस्ताव है.
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि राशि ₹12,000 तक की जा सकती है, जिससे किसानों को हर किस्त में ₹4,000 रुपये मिलेंगे. इसे योजना का “बड़ा अपडेट” या “बूस्टर सहायता” बताया जा रहा है.
किसानों की आय पर सकारात्मक प्रभाव
अगर बजट में यह बदलाव घोषित किया जाता है, तो इसका सीधा फायदा देशभर के करोड़ों किसानों को मिलेगा. इससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक मजबूती भी हासिल होगी.
4+