टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर आये दिन एक से एक वायरल वीडियो देखने को मिलते है.जिसको देखकर हम हैरान रह जाते है वही बात अगर साँप के वीडियो की हो तो फिर बात ही अलग है.सांप बहुत ही देखने में डरावना लगता है लेकिन इसका वीडियो लोग देखना काफी ज्यादा पसंद करते है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक अजगर हिरन को निगल कर छटपटाता हुआ दिखायी दे रहा है जिसे देखकर लोग भी हैरान है.
काफ़ी भयावह है वायरल वीडियो
अजगर का भयावह वायरल वीडियो केरल के वायनाड का है.जहा अचानक एक विशाल अजगर दिखाई दिया. जिसने एक पूरा हिरण निगला था और भारी शरीर के साथ सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था.जैसे ही लोगों की नजर उसके ऊपर पड़ी लोग हैरान हो गए और किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो रहा है.
काफ़ी वायरल हो रहा है वीडियो
स्थानीय लोगो की माने तो अजगर ने जंगल में हिरण का शिकार किया और आराम से उसे पूरा निगल गया. शिकार इतना बड़ा था कि सांप का शरीर असामान्य रूप से फूला हुआ दिख रहा था. निगलने के बाद धीरे-धीरे रेंगते हुए सड़क पर आ गया. उसकी चाल बहुत सुस्त हो गई थी और वह कुछ कदम बढ़ाने में भी काफी समय ले रहा था.
वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है
वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है.लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट कर रहे है.एक युजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि अजगर और हिरण दोनों को अलग-अलग देखा है लेकिन अजगर के पेट में हिरण पहली बार देखा है.दूसरे यूजर ने लिखा कि यह वीडियो काफी ज्यादा भयावाह लग रहा है.
4+