टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के तमिला के लिए पुलिस इमरान खान के लाहौर स्थित आवास पहुंची थी लेकिन समर्थकों की भीड़ के दबाव के कारण उन्हें हिरासत में नहीं लिया जा सका. इधर पाकिस्तानी हुकूमत ने अपने देश के प्रेस मीडिया को साफ हिदायत दी है कि वे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के किसी भी कार्यक्रम को कवर नहीं करें और ना ही प्रसारित करें.
पाकिस्तान के लोग मंहगाई से परेशान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ अपने कार्यकाल में खूब आग उगलते रहे हैं. आज उनकी हालत ऐसी हो गई है कि वह पुलिस की गिरफ्तारी से भागे फिर रहे हैं. तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं. पाकिस्तान में इन दिनों एक तरह से आंतरिक विद्रोह की स्थिति है. पाकिस्तान की माली हालत इतनी खराब है कि वहां के लोग महंगाई से परेशान हो रहे हैं और देश की शाहबाज शरीफ हुकूमत के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इधर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाकर आग्रह किया है कि उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए पर्याप्त सुरक्षा दी जाए. इमरान खान को अपनी जान पर खतरा महसूस हो रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले 28 फरवरी को तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें 7 मार्च तक कोर्ट में हाजिर. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए. रविवार को लाहौर पुलिस उनके आवास पहुंची थी ताकि उन्हें हिरासत में लिया जा सके लेकिन समर्थकों के कारण पुलिस ऐसा नहीं कर पाई.
4+