टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अफ्रीकी महादेश का हिंसाग्रस्त सूडान गृह युद्ध से जूझ रहा है. यहां पर सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. जिसमें अभी तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. लगभग 4 हजार लोग घायल हुए हैं. एक भारतीय की भी मौत हो गई है.
भारत के तरफ से शुरू किया गया ऑपरेशन कावेरी
इधर भारत सरकार ने सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है. इस अभियान को 'ऑपरेशन कावेरी' का नाम दिया गया है. इस बड़े अभियान में समुद्री जहाज और हवाई जहाज को लगाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि में इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि 'ऑपरेशन कावेरी' एक बड़ा अभियान है. जिसके तहत सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाया गया है. विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
युद्ध पर लगा 72 घंटे का विराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार 500 भारतीय वहां से सुरक्षित निकालकर पोर्ट पहुंचा दिया गया है. भारत ने कहा है कि सूडान में फंसे प्रत्येक भारतीय को वापस लाया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य देश के आग्रह पर भी सहयोग दिया जा सकता है. फिलहाल सूडान में 72 घंटे का युद्ध विराम लागू किया गया है.
एक साल पूर्व रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के कारण भारत ने ऐसा ही एक बड़ा अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को पोलैंड के रास्ते स्वदेश लाया गया था. यहां तक कि बांग्लादेश के भी फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया था. इस अभियान का नाम 'ऑपरेशन गंगा' रखा गया था. इसी तर्ज पर फिलहाल भारत सरकार ने 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया है.
4+