टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - NDA के नेताओं के साथ पिछले अट्ठारह जुलाई को दिल्ली में बैठक हुई थी. एनडीए फोल्डर में शामिल दलों के अध्यक्ष या सुप्रीमो शामिल हुए थे. 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा हुई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. एक बार फिर से एनडीए की बैठक हो रही है. इस बार सांसदों की बैठक हो रही है जिसकी शुरुआत 31 जुलाई से होने जा रही है.
बैठक के बारे में और विस्तार से जानिए
एनडीए सांसदों की बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी में होने वाली है. 31 जुलाई को होने वाली इस बैठक में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के एनडीए फोल्डर से जुड़े घटक दलों के सांसद हिस्सा लेंगे. बैठकों का यह सिलसिला 10 अगस्त तक चलेगा. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे.
बैठक में इस मुद्दे पर होगी चर्चा
इस बैठक में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारी-बारी से सांसदों से संवाद करेंगे और उनके विचारों को जानेंगे. इसके अलावा वे अपने स्तर से संबंधित लोक सभा क्षेत्र के लिए कुछ सुझाव भी देंगे. एनडीए फोल्डर में कुल 38 राजनीतिक दल शामिल हैं. विपक्ष की ओर से मिल रही चुनौतियों पर भी चर्चा होगी.
4+