टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-पूरी दुनिया में कोराना महामारी ने कितनी तबाही मचाई और किस तरह लोगों के जान लेने से भी नहीं हिचकिचाई. चीन के वुहान शहर से कोरोना का वायरस पूरी दुनिया में फैला , जो अभी भी कही न कही मौत बांट रहा है और जिदंगी का सूकुन छीन लिया है. इसका सबसे ज्यादा भुक्तभोगी तो खुद चीन रहा है. जहां कोरोना ने जिंदगी को बेबस क दिया. घर पर ही लोग कैद होकर इससे बचने के तमाम उपाय किए. अभी इससे चीन उभरा भी नही है, एक और बीमारी ने दस्तक दे दी है. चीन में एक अलग तरह की बीमारी इन दिनों फैली हुई है. जो बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है. इस तरह के ममले उत्तरी चीन में देखे जा रहे हैं. इसे लेकर पूरी दुनिया हलकान औऱ चोकन्नी है. सभी को डर है कि कही कोरोना का वायरस की तरह ये भी जिंदगियां नहीं छीनने लगे.
भारत की लगी है नजर
भारत सरकार भी इसे हल्के में नहीं ले रही है. चीनी बच्चों में फैल रहे H9N2 के मामलों के प्रकोप पर बारीकी से अपनी नजर बनाए हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय इसे लेकर बेहद चौकन्नी है. ऐसा बताया जा रहा है कि, चीन में रिपोर्ट किए गए एवियन इन्फ्लूएंजा मामले के साथ-साथ श्वसन संबंधी बीमारी के समूहों से भारत को जोखिम कम है. हालांकि, हिन्दुस्तान चीन में इन्फ्लूएंजा की मौजूदा स्थिति से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए तैयार है.
चाईनीज बच्चों में फैली है बीमारी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उत्तरी चीन में बच्चों में सांस की बीमारी के मामले बढ़ने का संकेत दिया गए है, जिसको लेकर WHO ने भी बयान जारी किया है. ऐसा बोला जा रहा है कि, पिछले कुछ हफ्तों में चीन में सांस संबंधी बीमारियों की घटनाओं में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक, बच्चों में सांस की बीमारी के सामान्य कारणों को शामिल किया गया है और किसी भी असामान्य रोगजनक की कोई पहचान नहीं हुई है.
4+