टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. इसी बीच एक बेहद ही गंभीर घटना घटी. दरअसल, सोमवार को सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार के लिए आए बीआरएस के उम्मीदवार और सांसद के. प्रभाकर रेड्डी पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया . यह हमला भीड़ में एक शख्स ने किया , अचानक हुए इस हमले से अफरा-तफरी मच गई. किसी को भी ये अंदाजा नहीं था कि सांसद पर इस तरह कोई हमला कर देगा. हमले के बाद रेड्डी जख्मी हो गये और उनका खून भी बहा, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
घटना की निंदा
सिद्दीपेट में बीआरएस सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर हुए हमले की सभी ने निंदा की है. तेलंगाना की राज्यपाल डॉ.तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने इस पर चिंता जताई और कहा कि 'लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए खतरा हैं. राज्यपाल ने डीजीपी को चुनाव अवधि के दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और प्रचारकों की जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है.
सुरमपल्ली गांव की घटना
यह घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में घटी. मेडक से लोकसभा सदस्य और विधानसभा चुनाव में बीआरएस उम्मीदवार के प्रभाकर रेड्डी यहां चुनाव प्रचार के लिए आए थे. इस दौरान भीड़ में एक हमलावर ने उनके पेट में चाकू मार दिया, अचानक इस वारदात के बाद अफरा-तफरी मच गई . उन्हें तुरंत गजवेल अस्पताल ले जाया गया और इसके तुरंत बाद हैदराबाद रेफर कर दिया गया. हमलावर की पहचान राजू नाम के शख्स के तौर पर हुई है, जिसे भीड़ ने पकडकर पीटा भी . पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और हमले के पीछे क्या वजह है. इसकी जांच कर रही है.
4+