टिएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर-पूर्व को लगता है नजर लग गई है. मणिपुर में हिंसा तो हो ही रही है, यहां की घटना देश- दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. महिला के साथ जिस प्रकार की दरिंदगी हुई, उससे भारत शर्मसार हो गया है. एक और राज्य मेघालय में भी बवाल हुआ है. यहां पर भीड़ ने मुख्यमंत्री के दफ्तर पर ही हमला कर दिया.
जानिए भीड़ ने क्यों किया मुख्यमंत्री के दफ्तर पर हमला
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा हैं. वे तुरा में आंदोलनकारी संगठनों के साथ शांतिपूर्ण चर्चा कर रहे थे. कुछ मंत्री भी उनके साथ थे. तभी एक भीड़ ने मुख्यमंत्री के कार्यालय पर हमला कर दिया.भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री अपने दफ्तर में फंसे रहे. भीड़ बेकाबू नजर आ रही थी. भीड़ ने कार्यालय के मुख्य द्वार को तोड़ने का भी प्रयास किया. खिड़कियों के शीशे भी पथराव की वजह से टूट गए.
5 पुलिसकर्मी घायल
इस हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. दरअसल शीतकालीन राजधानी की मांग को लेकर यह भीड़ इकट्ठा हुई थी. वे लोग मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा से इस विषय में ठोस आश्वासन के साथ-साथ तत्काल घोषणा करने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने घायल पुलिसकर्मियों से बाद में मिले. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों से शांत रहने की अपील की.
4+