TNPDESK- बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर ममता बनर्जी को निशाने पर लेना पीएम मोदी को महंगा पड़ गया. पीएम मोदी के बयान पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री से एक छोटा सा राज्य मणिपुर तो संभल नहीं रहा है, और हमें पंचायत चुनाव में हिंसा की याद दिलाई जा रही है. प्रधानमंत्री को बंगाल की चिंता छोड़कर पहले मणिपुर पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, जहां पिछले तीन महीने से आग लगी हुई है, कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है, पूरा सिस्टम चौपट हो चुका है, पश्चिम बंगाल तो मणिपुर की तुलना में काफी बड़ा राज्य है, लेकिन यहां कभी भी जातीय और साम्प्रदायिक तनाव नहीं होता, लोगों को अपना घर-द्वार छोड़ कर भागना नहीं पड़ता. मणिपुर जैसे एक बेहद छोटे से राज्य को संभालने में असमर्थ प्रधानमंत्री देश को क्या संभालेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा था बंगाल पंचायत चुनाव में खेला गया खूनी खेल
यहां ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी आज भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थें, इस दौरान उनके द्वारा ममता सरकार पर जम कर निशाना साधा गया, उन्होंने अपने संबोधन में पंचायत चुनाव के दौरान खूनी खेल का आरोप लगाया, जिसके बाद ममता बनर्जी सामने आयी और प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार किया.
ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम की मंशा सिर्फ बंगाल को बदनाम करने की है. वह भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन PM केयर फंड, राफेल डील पर बात भी नहीं करना चाहतें, यही उनका दुहरे रवैये का प्रमाण है, प्रधानमंत्री को PM केयर फंड के एक-एक पैसे का हिसाब देना चाहिए. लेकिन वह मणिपुर, पीएम केयर फंड और राफेल पर अपनी जुबान भी नहीं खोलेंगे, क्योंकि वह खुद इन मामलों में घिरे हुए हैं.
4+