टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जब माननीय कुछ ऐसी बात कह देते हैं जो उन्हें मजाक का पात्र बना देती है. यहां तक की उनकी आलोचना भी होने लगती है. ऐसा ही मामला महाराष्ट्र में आया है. यहां एक विधायक ने कुत्तों के बारे में एक विवादित बयान दे दिया है. यह विधायक हैं ओम प्रकाश बाबाराव कडू उर्फ बच्चू. दरअसल उन्होंने यह बात कही है कि महाराष्ट्र में आवारा कुत्ते बहुत हो गए हैं. इन्हें असम भेज देना चाहिए.असम के लोग कुत्ता खाते हैं. इस प्रयोग को लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि सबसे पहले 1 शहर में यह प्रयोग किया जाना चाहिए और अगर सफलता मिली तो फिर सारे शहर में ऐसा किया जाना चाहिए.
क्या कहते हैं डॉग लवर्स
महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कडू ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह बात कही है. चर्चा के दौरान एक प्रश्न के दौरान चर्चा में उन्होंने यह बात कह दी. सदन में आवारा कुत्तों की वजह से हो रही समस्याओं के बारे में विधायक प्रताप सरनाईक और अतुल भातखलकर ने यह मुद्दा उठाया था. कडू के इस बयान पर भले सदन में कुछ लोग हंस दिए हों, लेकिन पेट लवर्स को बहुत गुस्सा आ रहा है. विधायक को इस बयान के लिए आलोचना का पात्र बनना पड़ रहा है. इस तरह का बयान देने वाले विधायक ने कहा कि जब वे बगावत के दौरान एकनाथ शिंदे के साथ समूह में गोवाहटी गए थे तो उन्हें पता चला कि यहां के लोग एक कुत्ते को 10 से 12 हजार रुपए में खरीदते हैं और उसका मांस खाते हैं. भले महाराष्ट्र के शहरों में आवारा तरीके से कुत्ते घूमते हैं और लोगों को काटते हैं इससे बेहतर होगा कि इन कुत्तों को व्यापारियों के माध्यम से असम भेज दिया जाए. इसके लिए असम की सरकार से भी बात की जानी चाहिए. डॉग लवर्स कहते हैं कि विधायक का यह बयान बिल्कुल बेतुका और गैर जिम्मेदाराना है. विधायक कडू के इस बयान की चर्चा हो रही है.
4+