टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- मध्य-प्रदेश के खरगोन में एक बड़ा बस हादसा हुआ है. जिसमें 15 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 25 लोग घायल बताए गए हैं.खरगोन के दसंगा में बस पुलिया से गिर गई. जानकारी के अनुसार खरगोन से इंदौर जाने वाली यह बस डोंगरगांव गांव के समीप लगभग 50 फीट नीचे गिर गई. बस में लगभग 70 लोग सवार थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है घायलों को 25-25 हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टर को राहत और बचाव कार्य तेज करने और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पुल की रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में गिर गई. बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरगोन में बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
4+