टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. चुनाव में घोषणा पत्र का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. इसलिए सभी राजनीतिक दल जनता के समक्ष घोषणा पत्र जारी करते हैं और अगले 5 साल में क्या काम करेंगे, उसका आश्वासन देते हैं.
जानिए क्या है घोषणा पत्र में
कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र में कई लोकलुभावन वादे किए गए. इस घोषणा पत्र में 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ निर्धारित है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री चिदंबरम की इस मौके पर मौजूद रहे. कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातों की बात करें तो इसमें केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां, गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना मिलेगा, जातीय जनगणना, एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएगा. घोषणा पत्र में कई अन्य बातों का भी उल्लेख है. मनरेगा मजदूरी 400 रुपए प्रति दिन,जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने और PMLA कानून में परिवर्तन का ऐलान किया गया है. साथ ही सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की भी घोषणा की है. घोषणा पत्र में सामाजिक न्याय के कार्यक्रम को प्रमुख स्थान दिया गया है.
कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित हैं. पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है,उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है. कांग्रेस ने कहा है कि देश की जनता को जुमलेबाजी से मुक्ति दिलानी है. तानाशाही शासन व्यवस्था से भी निजात दिलाना है.जनकल्याणकारी और विकास को समान प्राथमिकता देते हुए देश को आगे बढ़ाना है.
4+