टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 9 अगस्त की रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप-मर्डर केस (Kolkata doctor Rape Case) घटना से पूरे देश में बवाल मचा है. देशभर में प्रोटेस्ट जारी है. डॉक्टर्स भी प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते कल यानी 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई करते हुए बड़ी टिप्पणी भी की. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है. आइए जानते है इस मामले में अबतक के बड़े अपडेट्स-
21 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
इस मामले को लेकर आज कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया है. यह उन्हें बचाने का दिखावा है. हालांकि, कोर्ट (Court) ने कहा कि अब हम इस मामले की सुनवाई 4 सितंबर को करेंगे. दूसरी ओर, बंगाल सरकार (Bengal Government) ने कहा कि वह मामले से जुड़ी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी. इस पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम (Chief Justice TS Sivagnanam) ने कहा कि मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. रिपोर्ट अपने पास रखें और सुप्रीम कोर्ट को दिखाएं.
CISF के डीजी ने आरजी कर हॉस्पिटल का किया दौरा
वहीं आज यानी 21 अगस्त को CISF के DIG के प्रताप सिंह आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल पहुंचें. वे मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए अस्पताल के अधिकारियों से मिलें. DIG ने कहा, "हमें अपना काम करने दीजिए. हम यहां किसी काम से आए हैं. मैं अपना काम कर रहा हूं जो मुझे उच्च अधिकारियों ने सौंपा है...." बताते चलें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सुरक्षा CISF को सौंपी गई है.
संदीप घोष की आज पुलिस के सामने पेशी
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (RG Kar Medical College And Hospital) के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष (Dr. Sandip Ghosh) से सीबीआई (CBI) पिछले 5 दिनों में 64 घंटे पूछताछ कर चुकी है. हालांकि सवालों का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े नए मामले में डॉ. संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आज यानी बुधवार को उन्हें पुलिस के सामने पेश होकर भ्रष्टाचार के मामले में अपना बयान दर्ज कराना है.
आरोपी संजय रॉय का आज पॉलीग्राफिक टेस्ट टला
बताते चलें कि इस मामले का आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) होना था, जिसे आज के लिए टाल दिया गया है. सीबीआई (CBI) को टेस्ट कराने की इजाजत मिल गई है. दरअसल, सीबीआई ने कोर्ट से रेप और हत्या के आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) कराने की इजाजत मांगी थी, ताकि सच सामने आ सके. संजय रॉय का बयान काफी विरोधाभासी (Contradictory) लग रहा है, इसीलिए सीबीआई (CBI) उसका पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) कराना चाहती है. जांच एजेंसी को शक है कि वह कुछ छिपा रहा है, जो टेस्ट के दौरान सामने आ सकता है.
डॉक्टर ने आज फिर सड़कों पर निकाला मार्च
आरजी कर अस्पताल (RG Kar Medical College) के डॉक्टर आज यानी बुधवार को सड़कों पर मार्च निकाला है. पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और उनकी पत्नी डोना गांगुली (Dona Ganguly) भी आज विरोध मार्च का हिस्सा होंगे. बता दें कि यह मार्च सीबीआई (CBI) दफ्तर से स्वास्थ्य भवन तक निकाला जा रहा है. मार्च में आरजी कर अस्पताल के करीब 250 डॉक्टर शामिल हुए. आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ और हमले की घटना से डॉक्टरों में काफी गुस्सा है और देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
4+