मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो क्या हुआ जानिए

टीएनपी डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री मॉरीशस गए हुए हैं. सोमवार की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई के लिए रवाना हुए. नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उन्हें विदा करने के लिए कई लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोर्ट लुई पहुंच गए हैं वहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ है.
मॉरीशस की राजधानी में कैसा हुआ स्वागत जानिए
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर पोर्ट लुई पहुंचे हैं. यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र गुलाम खुद स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे. उनकी सरकार के 32 मंत्री भी एयरपोर्ट पर भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैनात थे. एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के 57 वें राष्ट्रीय दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं.
मॉरीशस और भारत के रिश्तों के बारे में जानिए विस्तार से
भारत और मॉरीशस के बीच रिश्ता काफी पुराना और मधुर रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं. भारत और मॉरीशस के बीच व्यापारिक व्यवस्था भी रहा है. इस अफ्रीकी गणराज्य की आबादी लगभग 13 लाख है. यह भारत का समुद्री पड़ोसी माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी ऐसी यात्रा से मॉरीशस और भारत के बीच पुराने संबंध और मजबूत होंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री यहां राष्ट्रीय दिवस के समझ में शामिल होने के लिए आए हैं .बड़ी संख्या में यहां पर लोग सैलानी के रूप में भारत से यहां यात्रा करने के लिए पहुंचते हैं कृषि और समुद्री उत्पाद यहां की अर्थव्यवस्था के मुख्य आधार हैं.
4+